इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गय, जब एक शख्स के साथ फिल्म देखने गई उसकी सहकर्मी को उसकी पत्नी और साली ने पीट दिया। शख्स अपनी सहकर्मी के साथ फिल्म देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहा था। इस दौरान हॉल के बाहर ही शख्स की पत्नी और साली ने जमकर हंगामा किया। दोनों ने महिला सहकर्मी को जमकर पीट दिया।
पत्नी और साली के बीच से सहकर्मी को छुड़ाने गए पति को भी दोनों ने जमकर धुन दिया। हंगामा देख लोगों ने भीड़ लगा ली और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीचबचाव कर दोनों महिलाओं को रोका।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों महिलाएं पीड़ित की बाल खींच रही हैं और मुक्के बरसा रही हैं। पत्नी और साली ने मिलकर महिला सहकर्मी की देर तक पिटाई की।