गोपाल भार्गव, रामेश्वर शर्मा समेत भाजपा के 5 विधायकों को ठग का राज्यपाल के नाम से फोन
सागर/भोपाल . नेता प्रतिपक्ष एवं रहली विधायक गाेपाल भार्गव, भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा समेत भाजपा के सागर, नरयावली और बीना विधायक को राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर सायबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। ओडिशा से एक ठग ने साेमवार काे इन विधायकों काे अलग-अलग काॅल किए और उनसे 7-7 लाख रुपए…